Friendship Shayari – दोस्ती का गीत
Friendship Shayari (43)
दोस्ती का गीत हम गुनगुनाया करते है,
दोस्ती में कभी हँसते तो कभी रुलाया करते है,
हम कहते है जिंदगी भर साथ निभाएंगे,
लेकिन लोग अक्सर बिछड़ जाया करते हैं।

Friendship Shayari – दोस्ती रंग़ लाती है
Friendship Shayari (44)
दोस्ती अच्छी हो तो रंग़ लाती है,
दोस्ती गहरी हो तो सबको भाती है ।
दोस्ती नादान हो तो टूट जाती है,
पर अगर दोस्ती अपने जैसी हो..
तो इतिहास बनाती है ।।

Friendship Shayari – ज़िन्दगी का अनुभव
Friendship Shayari (45)
ज़िन्दगी का अनुभव किया मैंने अच्छे से,
प्यार से ज्यादा दोस्ती काम आई ।
प्यार में तो बस नाम के वादे थे,
मगर दोस्ती ने ज़िन्दगी भर साथ निभाई ।।

Friendship Shayari – तेरी ज़रुरत का एहसास
Friendship Shayari (46)
तेरी ज़रुरत का एहसास मुझको है,
तुझपे खुद से ज्यादा विश्वास मुझको है |
दर्द ना मिले तेरी दोस्ती से कभी मुझे,
मेरी ये अरदास समर्पित तुझको है ||

Friendship Shayari – जब तू उदास होता है
Friendship Shayari (47)
नींद नहीं आती जब तू उदास होता है,
दिल बैठ जाता है जब तू नाराज़ होता है |
शायद ये सच्ची दोस्ती ही है हमारे बीच की,
दिल खुश होता है जब तू पास होता है ||

Friendship Shayari – जख़्म ज़माने से मिले
Friendship Shayari (48)
और Friendship Shayari के लिए इन्हे देखें »
1) Friendship Shayari 1
2) Friendship Shayari 1
3) Friendship Shayari 1
4) Friendship Shayari 1
5) Friendship Shayari 1
6) Friendship Shayari 1
और Love Shayari के लिए इन्हे देखें »
1) Love Shayari 1
2) Love Shayari 1
3) Love Shayari 1
4) Love Shayari 1
5) Love Shayari 1
6) Love Shayari 1
और Sad Shayari के लिए इन्हे देखें »
1) Sad Shayari 1
2) Sad Shayari 1
3) Sad Shayari 1
4) Sad Shayari 1
5) Sad Shayari 1
6) Sad Shayari 1