आ जाओ के तुम्हें अब भी याद करते है
ज़िंदगी से ज्यादा तुम्हें प्यार करते है।
आप जिस रास्ते से गुज़रते भी नहीं
हम आज भी उन रास्तों पे आपका इंतज़ार करते है।।
कोई है जो दुआ करता है
अपनों मे मुझे भी गिना करता है |
बहोत खुशनसीब समझते है खुद को हम
दूर रह कर भी जब कोई प्यार किया करता है ||
ऐ बारिश जरा थम के बरस
जब मेरा दोस्त आ जाये तो जम के बरस |
पहले ना बरस के वो आ ना सके
फिर इतना बरस के वो जा ना सके ||