रिश्ते किसी से कुछ यूँ निभा लो..
की उसके दिल के सारे गम चुरा लो ।
इतना असर छोड़ दो किसी पर अपना..
की हर कोई कहे हमें भी अपना बना लो ।।
तुम दूर हो मगर दिल में ये एहसास होता है..
कोई है जो हर पल दिल के पास होता है ।
याद तो सब की आती है मगर..
तुम्हारी याद का एहसास ही कुछ ख़ास होता है ।।
मैं वक़्त बन जाऊं, तू बन जा कोई हंशी लम्हा..
मैं तुझमें फ़ना हो जाऊं तू मुझमें गुजर जाना..।।
छू गया जब कभी ख्याल तेरा..
दिल मेरा देर तक धड़कता रहा ।
कल तेरा ज़िक्र छिड़ गया घर में..
और घर देर तक महकता रहा..।।
सामने बैठे रहो दिल को करार आएगा..
जितना देखेंगे तुम्हें उतना ही प्यार आएगा..।।