आप दूर हो, लेकिन दिल में यह एहसास होता है..
कोई ख़ास है जो हर वक़्त हमारे दिल के पास होता है ।
वैसे तो करते हैं याद हम सबको..
लेकिन आपकी यादों का एहसास हमेशा ख़ास होता है ।।
तेरी आँखों के जादू से तू ख़ुद नहीं है वाकिफ़..
ये उसे भी जीना सिखा देती हैं, जिसे मरने का शौक़ हो ।
ख़ामोश रात में सितारे नहीं होते..
उदास आँखों में रंगीन नज़ारे नहीं होते ।
हम कभी ना करते याद आपको..
अगर आप हमारे नहीं होते ।।
दुनिया खुशनुमा है फिर भी खुद को बेज़ार करना अच्छा लग रहा है..
हसीन है जिंदगी फिर भी इसको दुश्वार करना अच्छा लग रहा है ।
मालूम है कि बाकी नहीं हैं हम तुम में फिर भी..
तुम नहीं पर तुमसे प्यार करना अच्छा लग रहा है।।
दिल से उठता है सुब्ह-ओ-शाम धुआँ..
कोई रहता है इस मकाँ में अभी ।।