धोखा ना देना कि तुझपे ऐतबार बहुत है,
ये दिल तेरी चाहत का तलबगार बहुत है ।
तेरी सूरत ना दिखे तो दिखाई कुछ नहीं देता,
हम क्या करें कि तुझसे हमें प्यार बहुत है ।।
.
दिल की आरज़ू तो बस यही है मेरे सनम,
तेरे दिल में हम रहें मेरे दिल में तुम ।
तेरा हाथ हाथों में लेकर चलते रहें यूँही,
यह ज़िन्दगी भी तेरे साथ जीने को पड़े कम ।।
रस्ता नहीं आसान
देना पड़ता है इम्तेहान
ये है दिल की लगी
ये नहीं दिल्लगी
आते हैं कई तूफ़ान
….मेरे सनम…!
बहुत वक़्त लगा हमें आप तक आने में,
बहुत फरियाद की इस ज़माने से ।
कभी तुम यह दिल तोड़ कर मत जाना,
हमने उम्र लगा दी आप जैसा सनम पाने में ।।
.
हम दिल फेक आशिक़ हर काम में कमाल कर दे,
जो वादा करे वो पूरा हर हाल में कर दे ।
क्या जरुरत है जानू को लिपस्टिक लगाने की,
अगर आप इज़ाज़त दें तो…..
हम चूम-चूम के ही होंठ लाल कर दें ।।