Motivational Shayari in Hindi – डरने वालों को कुछ मिलता नहीं ज़िन्दगी में
Motivational Shayari (31)
मुश्किलों से भाग जाना आसान होता है,
हर पहलु ज़िन्दगी का इम्तिहान होता है |
डरने वालों को कुछ मिलता नहीं ज़िन्दगी में,
और लड़ने वालों के क़दमों में जहाँ होता है ||

Motivational Shayari in Hindi – उधर ही ले चलो मेरी कश्ती
Motivational Shayari (32)
सुना है आज समंदर को बड़ा गुमान आया है,
उधर ही ले चलो मेरी कश्ती, जहां तूफान आया है ||

Motivational Shayari in Hindi – वजह की तलाश ना कर
Motivational Shayari (33)
छू ले आसमां ज़मीन की तलाश ना कर,
जी ले ज़िंदगी खुशी की तलाश ना कर |
तक़्दीर बदल जाएगी खुद ही मेरे दोस्त,
मुस्कुराना सीख ले वजह की तलाश ना कर ||

Motivational Shayari in Hindi – काटों से मत घबराना मेरे दोस्त
Motivational Shayari (34)
तारों में अकेले चांद जगमगाता है,
मुश्किलों में अकेले इंसान डगमगाता है |
काटों से मत घबराना मेरे दोस्त,
क्योंकि काटों में भी गुलाब मुस्कुराता है ||

Motivational Shayari in Hindi – किस्मत बदलेगी तूने यकीन दिलाया
Motivational Shayari (35)
सब सच हो सकता है तूने महसूस करवाया,
किस्मत बदलेगी तूने यकीन दिलाया |
तेरा साथ है तो दुनिया भी जीत लेंगे,
क्योंकि मुझे ज़िन्दगी जीना भी तूने सिखाया ||

Motivational Shayari in Hindi – वक़्त जरूर तकलीफ का है
Motivational Shayari (36)
यूँ चेहरे पर उदासी ना ओढ़िये ज़नाब,
वक़्त जरूर तकलीफ का है,
लेकिन कटेगा मुस्कराने से ही ||

और Friendship Shayari के लिए इन्हे देखें »
1) Friendship Shayari 1
2) Friendship Shayari 1
3) Friendship Shayari 1
4) Friendship Shayari 1
5) Friendship Shayari 1
6) Friendship Shayari 1
और Love Shayari के लिए इन्हे देखें »
1) Love Shayari 1
2) Love Shayari 1
3) Love Shayari 1
4) Love Shayari 1
5) Love Shayari 1
6) Love Shayari 1
और Sad Shayari के लिए इन्हे देखें »
1) Sad Shayari 1
2) Sad Shayari 1
3) Sad Shayari 1
4) Sad Shayari 1
5) Sad Shayari 1
6) Sad Shayari 1