पलकों में कैद कुछ सपने हैं, कुछ बेगाने कुछ अपने है|
न जाने क्या कशिश है इन ख्यालों में,
आप हमसे दूर होके भी कितने अपने हैं||
बहुत सुकून मिलता है जब उनसे हमारी बात होती है,
वो हजारो रातों में वो एक रात होती है|
जब निगाहें उठा कर देखते हैं वो मेरी तरफ,
तब वो ही पल मेरे लीये पूरी कायनात होती है||
दिल के कोने से एक आवाज़ आती है,
हमें हर पल उनकी याद आती है |
दिल पूछता है बार – बार हमसे
कि जितना हम याद करते है उन्हें,
क्या उन्हें भी हमारी याद आती है ||
किसी न किसी को किसी पर एतवार हो जाता है,
एक अजनबी सा चेहरा ही यार हो जाता है|
खूबियों से ही नही होती मोहब्बत सदा,
किसी की कमियों से भी कभी प्यार हो जाता है||
इक झलक जो मुझे आज तेरी मिल गयी,
मुझे फिर से आज जीने की वजह मिल गयी
Pages: 1 2