करीब रहूं या दूर, हर पल तेरा ही ख्याल है,
जागूँ या सोऊं, होटों पे बस तेरा ही मखाल है..!
क्यों मेरे जज़्बात तुम तक पहुँच नहीं रहे,
मेरे होटों पे बस यही एक सवाल है..!!

चांद हो, फूल हो या खुदा हो तुम..
रब से जिसे मांगा, वो दुआ हो तुम ..!!

इश्क करती हूँ तुझसे अपनी जिंदगी से ज्यादा,
डरतीं नहीं मौत से, तेरी जुदाई से ज्यादा..
चाहे तो हमें आज़मा के देख ले,
मेरी जिंदगी में कुछ और नहीं, तेरी वफ़ा से ज्यादा..!!

मुस्कराहट का कोई मोल नहीं होता,
कुछ रिश्तों का कोई तोल नहीं होता।
लोग तो मिल ही जायेंगे मुझे हर मोड़ पर,
पर कोई आप की तरह अनमोल नहीं होता।।

ज़िंदगी भर प्यार मेरा कम नहीं होगा,
मांग लो तुम जान भी, तो ग़म नहीं होगा.
