SAD Best Shayari For Crush – इस दिल ने बुरा नहीं चाहा
LOVE CRUSH SHAYARI (79)
तेरे लिए कभी इस दिल ने बुरा नहीं चाहा,
ये और बात है की मुझे साबित करना न आया।

Best Shayari For Crush – ज़िंदगी पूरी है यारा
LOVE CRUSH SHAYARI (80)
तेरे बिना ज़िंदगी अधूरी है यारा,
तुम मिल जाओ तो ज़िंदगी पूरी है यारा |
तेरे साथ ही मेरी ज़िंदगी की सारी खुशिया हैं,
दुसरो के साथ हसना तो मज़बूरी है यारा ||

Best Shayari For CRUSH – इनके बदौलत मैं हूँ, ये मेरी शान हैं
LOVE CRUSH SHAYARI (81)
ये मेरे शेर, मेरे दिल के अरमान हैं,
इनके बदौलत मैं हूँ ये मेरी शान हैं |
रिश्ता है इनसे मेरा जनम जनम का,
पर ज़िन्दगी है तुमसे, तू मेरी जां है ||

Best Shayari For CRUSH – आशिकों के मरने पर कफ़न भी नहीं मिलता
LOVE CRUSH SHAYARI (82)
हज़ारो बातें मिल कर एक राज़ बनता है,
सात सुरों के मिलने से साज़ बनता है |
आशिकों के मरने पर कफ़न भी नहीं मिलता,
और हसीनाओ के मरने पर ताज़ बनता है ||

Best Shayari For CRUSH – तेरी तस्वीर दिल मे बसा कर
LOVE CRUSH SHAYARI (83)
आज दिल पूछ बैठा अपनी ही तस्वीर से,
तुने क्या पाया है तकदीर से |
तेरी तस्वीर दिल मे बसा कर
मेने ये प्यारा सा दोस्त पाया है दुनियां की भीड़ से ||

Best Shayari For CRUSH – विश्वाश करने की कोशिश करना
LOVE CRUSH SHAYARI (84)
हम पर विश्वाश करने की कोशिश करना,
हम वेबजह किसी का भी दिल दुखाया नही करते |
कुछ ऐसा था आप में जो हमे बहुत अच्छा लगा,
वरना हम भी यूँ ही किसी को दोस्त बनाया नही करते ||

और Friendship Shayari के लिए इन्हे देखें »
1) Friendship Shayari 1
2) Friendship Shayari 1
3) Friendship Shayari 1
4) Friendship Shayari 1
5) Friendship Shayari 1
6) Friendship Shayari 1
और Love Shayari के लिए इन्हे देखें »
1) Love Shayari 1
2) Love Shayari 1
3) Love Shayari 1
4) Love Shayari 1
5) Love Shayari 1
6) Love Shayari 1
और Sad Shayari के लिए इन्हे देखें »
1) Sad Shayari 1
2) Sad Shayari 1
3) Sad Shayari 1
4) Sad Shayari 1
5) Sad Shayari 1
6) Sad Shayari 1