Best Friend Shayari In Hindi – दोस्ती सुख दुःख की पहचान बन जाती है
Friendship Shayari (181)
दोस्ती उसे कहते हैं जो सुख दुःख की पहचान बन जाती है,
दोस्ती वो है जो हर चेहरे की मुस्कान बन जाती है |
दोस्ती में एक दूसरे की बात को दिल पर कभी न लेना,
क्योंकि ये दोस्ती ज़रा सी नादान बन जाती है ||

Best Friend Shayari In Hindi – आपकी दोस्ती को दिल में बसा कर रखते हैं
Friendship Shayari (182)
आपकी दोस्ती को दिल में बसा कर रखते हैं,
आपकी मुस्कान को आँखों में सजा कर रखते है |
हम कभी आपको भुला नही सकते है,
इसलिए आपकी यादों को सासों में दबा कर रखते हैं ||

Best Friend Shayari In Hindi – आप हमारे कितने पास हो
Friendship Shayari (183)
आप हमारे कितने पास हो,
आप हमारे लिए कितने खास हो |
काश आपको भी ये एहसास हो,
आपकी यादो में हम भी खास हो ||

Best Friend Shayari In Hindi – न दिल से की न दिमाग से की
Friendship Shayari (185)
न दिल से की न दिमाग से की,
ये दोस्ती तो हमने इत्तेफाक से की |
वो दोस्त था ही इतना प्यारा,
की मेरी दुआ में पहले उनका नाम आया ||

Best Friend Shayari In Hindi – दोस्ती एक नशा है
Friendship Shayari (32)
दोस्ती एक नशा है जिसमे हम मदहोश हो जाया करते है,
उस मस्ती की पाठशाला में मस्त हो अपनी सुध बुध भूल जाया करते हैं ||

Best Friend Shayari In Hindi – दोस्तों के बिना महफ़िल भी श्मशान लगती है
Friendship Shayari (186)
सच्चे दोस्त के साथ रोने में भी शान लगती है,
दोस्तों के बिना महफ़िल भी श्मशान लगती है |
दोस्ती जैसे रिश्तों से ही तो ये दुनिया है मेरे दोस्त,
वरना मय्यत और बारात एक समान लगती है ||

और Friendship Shayari के लिए इन्हे देखें »
1) Friendship Shayari 1
2) Friendship Shayari 1
3) Friendship Shayari 1
4) Friendship Shayari 1
5) Friendship Shayari 1
6) Friendship Shayari 1
और Love Shayari के लिए इन्हे देखें »
1) Love Shayari 1
2) Love Shayari 1
3) Love Shayari 1
4) Love Shayari 1
5) Love Shayari 1
6) Love Shayari 1
और Sad Shayari के लिए इन्हे देखें »
1) Sad Shayari 1
2) Sad Shayari 1
3) Sad Shayari 1
4) Sad Shayari 1
5) Sad Shayari 1
6) Sad Shayari 1