प्यार उसे नही कहते जो सारी दुनिया को दिखाया जाये ..!
सच्चा प्यार वो होता है जिसे सच्चे दिल से निभाया जाये ..!!

कहतें हैं कि मोहबत एक बार होती है,
पर मैं जब जब उसे देखता हूँ, मुझे हर बार होती है॥

इश्क़ कहता है इश्क़बाज़ी कर, अकल कहती है ख़ुदा राज़ी कर,
इश्क़ करता है बात क़ायदे की, अकल करती है बात फायदे की…।
नजरे कर्म मुझ पर इतना न कर, की तेरी इश्क में मैं बाघी हो जाऊ,
मुझे इतना न पिला इश्क ए जाम, की मैं इस जहर की आदि हो जाऊँ…।।

सबने कहा इश्क़ दर्द है, हमने कहा ये दर्द कबुल है,
सबने कहा इस दर्द के साथ जी नही पाओगे, हमने कहा इस दर्द के साथ मरना कबुल है.

मोहब्बत सूरत से नही होती
मोहब्बत तो दिल से होती है ,
सूरत उनकी खुद ब खुद अच्छी लगने लगती
जिनकी कद्र दिल में होती है..!!